हड़ताल पर रहे बैंककर्मी

12 लेट-2-नारेबाजी करते बैंक कर्मी.लातेहार. वेतन वृद्धि समझौता समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर 12 नवंबर को भारतीय स्टेट बैंक समेत अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मी हड़ताल पर रहे. एसबीआइ बाजार शाखा के समक्ष बैंक कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की. मुख्य प्रबंधक डॉ बी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:04 PM

12 लेट-2-नारेबाजी करते बैंक कर्मी.लातेहार. वेतन वृद्धि समझौता समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर 12 नवंबर को भारतीय स्टेट बैंक समेत अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मी हड़ताल पर रहे. एसबीआइ बाजार शाखा के समक्ष बैंक कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की. मुख्य प्रबंधक डॉ बी पाठक ने बताया कि वेतन समझौता नवंबर 2012 से ही लंबित है और सरकार इस पर टाल-मटोल की नीति अपना रही है. आइबीए की हठधर्मिता के कारण बाध्य होकर हड़ताल का निर्णय लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आइबीए ने इस हड़ताल के बाद भी संज्ञान नहीं लिया, तो बैंक कर्मी बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे. मौके पर क्षेत्रीय महासचिव गोविंद प्रसाद, सुभाशीष राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version