टाना भगतों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा
12 लेट-3- समाहरणालय पहुंचे टाना भगत.लातेहार. जिले के चंदवा प्रखंड के निंद्रा बेलगड़ा गांव के टाना भगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वशंज के सदस्यों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि टाना भगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की रैयती जमीन पर पीडब्ल्यूडी का पथ निर्माण किया जा रहा है. उक्त जमीन सर्वे […]
12 लेट-3- समाहरणालय पहुंचे टाना भगत.लातेहार. जिले के चंदवा प्रखंड के निंद्रा बेलगड़ा गांव के टाना भगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वशंज के सदस्यों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि टाना भगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की रैयती जमीन पर पीडब्ल्यूडी का पथ निर्माण किया जा रहा है. उक्त जमीन सर्वे में सड़क से अलग है. बावजूद इस पर सड़क बनायी जा रही है. टाना भगतों ने जमीन के मुआवजे की मांग की है.