लोक अदालत में 44 मामले आये
लातेहार. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चल रहा चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता वाहन 13 नवंबर को सदर प्रखंड के करकट गांव पहुंचा. प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य के निर्देश पर चल रहे चलंत लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के 44 आवेदन प्राप्त हुए, जिसे […]
लातेहार. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चल रहा चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता वाहन 13 नवंबर को सदर प्रखंड के करकट गांव पहुंचा. प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य के निर्देश पर चल रहे चलंत लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के 44 आवेदन प्राप्त हुए, जिसे संबंधित विभागों को सुनवाई के लिए भेजा गया. मौके पर उपस्थित डीएलओ मनोज कुमार सिंह ने प्राधिकार द्वारा दिये जाने वाली सुविधाओं के संबंध में ग्रामीणांे को बताया. वहीं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी ने बाल श्रम कानून की जानकारियां लोगों को दी. उन्होंने कहा कि बाल श्रम करवाना एक अपराध है. प्राधिकार के सहायक हंस हेंब्रम व पीएलवी मो मुश्तकीम व पारा लीगल वोलेंटियर शिवप्रसाद यादव ने भी संबोधित किया.