बेतला: 2023 बैच के 18 प्रशिक्षुओं का एक दल भारत भ्रमण के दौरान मंगलवार को बेतला नेशनल पार्क पहुंचा. पीटीआर के उत्तरी डिवीजन के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना की उपस्थिति में उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान प्रशिक्षुओं ने बेतला नेशनल पार्क, पलामू किला, कमलदह झील व केचकी संगम सहित कई अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने प्रशिक्षु पदाधिकारियो को पार्क सहित आसपास के पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने बेतला नेशनल पार्क सहित पूरे पलामू टाइगर रिजर्व में वन व वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन में किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया. वहीं ग्रासलैंड व वाटर मैनेजमेंट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान सभी को बोमा टेक्निक से भी परिचित कराया गया. जंगल और जानवरों के रख रखाव उनकी सुरक्षा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां लेने के बाद प्रशिक्षु आईएएस की टीम ने पीटीआर प्रबंधन की सराहना की. मौके पर प्रशिक्षु आईएएस चंद्रकांत भगोरिया, अक्षत सुभाग, तेजस्विनी बेहरा व अंबिका जेन सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Also Read: लातेहार में हाथियों ने घर ध्वस्त किया, खेतों में लगी फसल रौंदी