22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात नियमों की अनदेखी से बढ़ी दुर्घटनाएं, तीन माह में 18 लोगों की मौत

प्रखंड में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. यातायात नियमों की अनदेखी के कारण दुर्घटनाएं बढ़ गयी है. आकड़ों पर बात करे तो पिछले तीन माह में 48 छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई है, इसमें 18 लोगों की मौत हो गयी है.

बालूमाथ. प्रखंड में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. यातायात नियमों की अनदेखी के कारण दुर्घटनाएं बढ़ गयी है. आकड़ों पर बात करे तो पिछले तीन माह में 48 छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई है, इसमें 18 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 78 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं 32 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

लगातार हो रही दुर्घटना से प्रखंडवासी परेशान

29 फरवरी को चोरझरिया घाटी के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से राजू उरांव नामक युवक की मौत हो गयी थी. दो मार्च को टमटमटोला के समीप बाइक सवार तीन लोग अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे. इसमें एक सवार सुदेश उरांव की मौत हो गयी थी. 13 मार्च को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में शांति देवी व छात्र प्रकाश लोहरा की मौत हो गयी थी. वहीं 15 अप्रैल को अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक सवार को धक्का मार दिया था. इसमें बाइक सवार जितेंद्र गंझू की मौत हो गयी थी. 16 अप्रैल को हुम्बू गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में जितेंद्र गंझू, सुभाष गंझू, रवींद्र गंझू, पवन यादव सहित चार युवक की मौत हो गयी थी. 29 अप्रैल को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी थी. इसमें रितिक कुमार व विजेंद्र सिंह की मौत हो गयी थी. 21 मई को चोरझरिया गांव के समीप बाइक सवार रोहित उरांव की मौत हो गयी थी. इसके अलावे भी दुर्घटना में लोगों की जान गयी है. लगातार दुर्घटना व मौत से प्रखंडवासी से परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें