15 बीएआर 4 पी शव की शिनाख्त कराते थाना प्रभारी व घटनास्थल पर ग्रामीण एवं रेलकर्मी.11 नवंबर की शाम से लापता थाप्रतिनिधि, बरवाडीहलापता रेलकर्मी पंचम उरांव का शव शनिवार की सुबह लेदगाई मिशन स्कूल परिसर के कुएं से मिला. अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. सिर पर चोट के निशान हैं. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद सदल-बल घटनास्थल पर पहंुचे. जांच-पड़ताल शुरू की. बताया कि हत्या के कारणों व अपराधियों की पहचान हेतु कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जायेगा.अनुकंपा पर लगी थी नौकरीहेसला (लातेहार प्रखंड) निवासी पंचम उरांव (35 वर्ष) की नौकरी रेलवे में अनुकंपा के आधार पर लगी थी. वह कैरेज एवं वैगन विभाग में क्रेन चालक था. बरवाडीह रेलवे कॉलोनी में क्वार्टर नंबर 165/ बी में पत्नी नीलमणि देवी व पांच छोटे बच्चों के साथ रहता था. परिजनों के अनुसार पंचम 11 नवंबर की सुबह क्वार्टर से ड्यूटी पर निकला था. रेल अधिकारियों के अनुसार वह पूरे दिन ड्यूटी पर था. शाम में उसके घर नहीं पहंुचने पर पत्नी नीलमणि देवी ने खोजबीन शुरू की. बाद में पति के लापता होने की सूचना रेल थाना डालटनगंज को भी दी. शनिवार को शव बरामद होने की सूचना पर नीलमणि देवी व उसका भतीजा उपेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहंुचे. थाना प्रभारी की उपस्थिति में शव को निकाला गया. उपेंद्र व कैरेज विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने शव की पहचान की. एएसआइ घनश्याम पासवान ने पंचनामा कर आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया.पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल थापंचम उरांव का शव मिलने के बाद उसकी पत्नी नीलमणि देवी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं भतीजा उपेंद्र कुमार भी हतप्रभ था. मौके पर पहंुचे पंचम के सहकर्मी व रेल अधिकारी शोकाकुल थे.
BREAKING NEWS
रेलकर्मी की हत्या, शव कुएं से मिला
15 बीएआर 4 पी शव की शिनाख्त कराते थाना प्रभारी व घटनास्थल पर ग्रामीण एवं रेलकर्मी.11 नवंबर की शाम से लापता थाप्रतिनिधि, बरवाडीहलापता रेलकर्मी पंचम उरांव का शव शनिवार की सुबह लेदगाई मिशन स्कूल परिसर के कुएं से मिला. अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. सिर पर चोट के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement