मृतक जवान को दी गयी श्रद्धांजलि
15 लेट-5- श्रद्धांजलि देते पुलिस व लोगलातेहार. लातेहार विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राम के अंगरक्षक हवलदार हीरामन प्रसाद की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद लातेहार स्थित पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गयी. जिला बल के जवानों ने उन्हें सलामी दी. इस दौरान एसडीपीओ आरके मिश्रा के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी, भाजपा […]
15 लेट-5- श्रद्धांजलि देते पुलिस व लोगलातेहार. लातेहार विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राम के अंगरक्षक हवलदार हीरामन प्रसाद की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद लातेहार स्थित पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गयी. जिला बल के जवानों ने उन्हें सलामी दी. इस दौरान एसडीपीओ आरके मिश्रा के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी, भाजपा नेता राजधनी प्रसाद यादव, शिवनंदन यादव, राकेश दुबे, महेंद्र वैद्य, दुर्गा प्रसाद, जय कुमार सिंह, विनोद कुमार, मुरली प्रसाद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गयी.