लातेहार…झाविमो प्रत्याशी को विजयी बनायें : राकेश
16 लेट-2- जनसंपर्क करते झाविमो नेता व कार्यकर्तालातेहार. झाविमो के नगर मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के थाना चौक, करकट, माको एवं राजहार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. कंघी छाप पर वोट देकर प्रकाश राम को विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान श्री साहू ने कहा कि पूर्व […]
16 लेट-2- जनसंपर्क करते झाविमो नेता व कार्यकर्तालातेहार. झाविमो के नगर मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के थाना चौक, करकट, माको एवं राजहार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. कंघी छाप पर वोट देकर प्रकाश राम को विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान श्री साहू ने कहा कि पूर्व के विधायकों ने क्षेत्र का विकास नहीं कर खुद का विकास किया. जनता उन्हें पहचान चुकी है. लोग प्रकाश राम की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. अभियान में कौशल कुमार सिंह, अर्जुन कुमार दास आदि शामिल थे.