मोहन गंझू के समर्थन में जनसंपर्क
चंदवा. झामुमो प्रत्याशी मोहन गंझू के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के एटे, बारी, रामपुर, सासंग, ब्राह्मणी, जालिम, निंदीर, केंदुवाही, भुसूर, मोंगर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. तीर-धनुष छाप पर वोट करने की अपील की. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के अलावे शमशेर खान, शंभु प्रसाद, मनोज चौधरी, अजीत कुमार श्रीवास्तव, राजू […]
चंदवा. झामुमो प्रत्याशी मोहन गंझू के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के एटे, बारी, रामपुर, सासंग, ब्राह्मणी, जालिम, निंदीर, केंदुवाही, भुसूर, मोंगर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. तीर-धनुष छाप पर वोट करने की अपील की. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के अलावे शमशेर खान, शंभु प्रसाद, मनोज चौधरी, अजीत कुमार श्रीवास्तव, राजू भुइयां, शीत मोहन मंुडा, धनेश्वर उरांव, हरि कुमार भगत, बिनेश्वर मिंज समेत कई लोग मौजूद थे.