जेएसएससी परीक्षा में 1862 अभ्यर्थी हुए शामिल, 6034 अनुपस्थित रहे
रविवार को परीक्षा निष्पक्ष व कदाचार मुक्त संपन्न हुई
लातेहार. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी) दूसरे दिन रविवार को निष्पक्ष व कदाचार मुक्त संपन्न हुई. दंडाधिकारियों व उड़नदस्ता को सभी केंद्रों पर तैनात किया गया था. सभी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं व सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. उक्त जानकारी एसपी कुमार गौरव ने समाहरणालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि जेएसएससी की परीक्षा तीन पालियों में सुबह 8.30 बजे से शाम पांच बजे तक हुई. प्रथम व द्वितीय पाली में 933 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं 3015 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. तृतीय पाली में 929 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 3019 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इस अवसर पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, डीपीआरओ डाॅ चंदन, गोपनीय शाखा प्रभारी श्रेयांश सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डीसी-एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
लातेहार. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी) शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर रविवार को उपायुक्त गरिमा सिंह व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने गांधी इंटर कॉलेज, बनवारी साहू महाविद्यालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच कर परीक्षा कार्य में लगे केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारी व उड़नदस्ता के दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. परीक्षा केंद्रों पर बॉयोमेट्रिक डाटा संग्रहण कर रहे कर्मचारियों को उपायुक्त ने गहन रूप से पर्यवेक्षण व निरीक्षण करने को कहा, ताकि कोई परीक्षार्थी बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने से वंचित न रहे. उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी के अलावा उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा सीसीटीवी कैमरों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है