स्थानीय उम्मीदवार को वोट देने की अपील
बरवाडीह. प्रखंड के सैदूप ग्राम के कोरवा टोली में आसपास के 18 गांवों के आदिम जनजातियों की बैठक हुई. अध्यक्षता देववृक्ष कोरवा ने की. मौके पर ततहा, छेंचा, हौरीलोंग, पुढुवागढ़, ततहा, मंडल, मेराल, तनवाई, बेरे, हरहे, टोंगारी, लाभर, रमनदाग, गेठा, अचार, मुंडू, चुंगरू, अमवाटीकर, बारीदोहर के लोग उपस्थित थे. बैठक में आदिम जनजातियों से एकजुट […]
बरवाडीह. प्रखंड के सैदूप ग्राम के कोरवा टोली में आसपास के 18 गांवों के आदिम जनजातियों की बैठक हुई. अध्यक्षता देववृक्ष कोरवा ने की. मौके पर ततहा, छेंचा, हौरीलोंग, पुढुवागढ़, ततहा, मंडल, मेराल, तनवाई, बेरे, हरहे, टोंगारी, लाभर, रमनदाग, गेठा, अचार, मुंडू, चुंगरू, अमवाटीकर, बारीदोहर के लोग उपस्थित थे. बैठक में आदिम जनजातियों से एकजुट होकर वोट देने की अपील की गयी. वक्ताओं ने कहा कि बाहरी उम्मीदवार से उन लोगों का विकास अवरुद्ध हो रहा है. पांच वर्ष में उनके लिए एक भी काम नहीं कराया गया. निर्णय लिया गया कि भले ही कांदा-गेठी खायेंगे, लेकिन स्थानीय उम्मीदवार को वोट देंगे. बैठक में कामेश्वर कोरवा, प्रसाद कोरवा, सुमन परहिया, गणेश कोरवा, मोहर कोरवा आदि उपस्थित थे.