मतदान केंद्रों की सफाई 20 को
बरवाडीह. चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों व उसके आसपास के क्षेत्रों में 20 नवंबर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. यह जानकारी बीसीओ अनुज शरण ने दी. बताया कि प्रखंड के 59 मतदान केंद्रों में 25 को होनेवाले मतदान को लेकर सफाई अभियान चलाया जायेगा. शुरुआत बीडीओ संजय कुमार राजकीय […]
बरवाडीह. चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों व उसके आसपास के क्षेत्रों में 20 नवंबर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. यह जानकारी बीसीओ अनुज शरण ने दी. बताया कि प्रखंड के 59 मतदान केंद्रों में 25 को होनेवाले मतदान को लेकर सफाई अभियान चलाया जायेगा. शुरुआत बीडीओ संजय कुमार राजकीय उवि मतदान केंद्र संख्या 21, 22 व 23 में करेंगे. वहीं अंचलाधिकारी राकेश सहाय कन्या मवि मतदान केंद्र संख्या 19 से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे. बीसीओ ने मतदान केंद्रों से संबंधित बीएलओ, पंचायत जनप्रतिनिधि व आसपास के लोगों से सफाई कार्य में भाग लेने की अपील की है.20 को निकलेगा कैंडल मार्च : 20 नवंबर की शाम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कैंडल मार्च निकालने का निर्देश दिया गया है. लातेहार डीसी द्वारा सभी बीएलओ को कैंडल उपलब्ध कराया गया है.