जेइ के खिलाफ शिकायतवाद दायर
लातेहार. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता ब्रजेश राय के खिलाफ विनोद भुइयां ने सीजेएम की अदालत में शिकायतवाद (संख्या 453/14) दर्ज कराया है. शिकायतवाद में कहा गया है कि जेइ ब्रजेश राय विधायक निधि से जिला अधिवक्ता संघ परिसर में एक भवन निर्माण के अभिकर्ता हैं. उक्त भवन के निर्माण मंे कई गड़बडि़यां […]
लातेहार. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता ब्रजेश राय के खिलाफ विनोद भुइयां ने सीजेएम की अदालत में शिकायतवाद (संख्या 453/14) दर्ज कराया है. शिकायतवाद में कहा गया है कि जेइ ब्रजेश राय विधायक निधि से जिला अधिवक्ता संघ परिसर में एक भवन निर्माण के अभिकर्ता हैं. उक्त भवन के निर्माण मंे कई गड़बडि़यां की गयी है. बगैर दरवाजा लगाये राशि की निकासी कर ली गयी है. मालूम हो कि शिकायतकर्ता जिला अधिवक्ता संघ भवन की सफाई करने का काम करता है.