टेंपो दुर्घटना में दो घायल
लातेहार. एनएच 75 पर करकट ग्राम में टेंपो दुर्घटना में दिनेश गुप्ता (मेन रोड, लातेहार) एवं रोहित कुमार (शिवपुरी) घायल हो गये. जानकारी के अनुसार उक्त दोनों टेंपो में तेल भरवा कर भारुका पेट्रोल पंप से लातेहार की ओर आ रहे थे. करकट स्थित ढलान पर टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. दुर्घटना में दिनेश का […]
लातेहार. एनएच 75 पर करकट ग्राम में टेंपो दुर्घटना में दिनेश गुप्ता (मेन रोड, लातेहार) एवं रोहित कुमार (शिवपुरी) घायल हो गये. जानकारी के अनुसार उक्त दोनों टेंपो में तेल भरवा कर भारुका पेट्रोल पंप से लातेहार की ओर आ रहे थे. करकट स्थित ढलान पर टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. दुर्घटना में दिनेश का कंधा टूट गया व सिर में गंभीर चोट लगी है. उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जबकि रोहित को मामूली चोटें आयी है. घायलों को श्रम विभाग के डीपीएम प्रमोद कुमार ने अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया.