मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

18 चांद 2 : कार्यक्रम स्थल पर मुखौटा लगाये लोग. सांसद सुनील सिंह व प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत कर रहे कैंप चंदवा. 21 नवंबर को चंदवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के चुनावी कार्यक्रम के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन हाइ अलर्ट है. एसपी डॉ माइकल राज एस, उपायुक्त मुकेश कुमार व एसडीएम डॉ शांतनु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:02 PM

18 चांद 2 : कार्यक्रम स्थल पर मुखौटा लगाये लोग. सांसद सुनील सिंह व प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत कर रहे कैंप चंदवा. 21 नवंबर को चंदवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के चुनावी कार्यक्रम के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन हाइ अलर्ट है. एसपी डॉ माइकल राज एस, उपायुक्त मुकेश कुमार व एसडीएम डॉ शांतनु अग्रहरि ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. हेलीपैड, मंच, स्थल की बैरिकेडिंग व अस्थायी मोरचा का निर्माण जारी है. सभास्थल ग्राम देवी मंडप से पूरब एक किमी की दूरी पर स्थित है. सोमवार को एनएसजी की टीम ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. पूरे एरिया को फिलवक्त नो मैन जोन बनाया गया है. मोदी के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. क्षेत्रीय सांसद सुनील सिंह व भाजपा प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम स्थल पर कैंप किये हुए हैं.सफाई अभियान चलायेगा दुकानदार संघ चंदवा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर विजय प्रसाद की अध्यक्षता में दुकानदार संघ की बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि पहली बार कोई प्रधानमंत्री चंदवा में आ रहे हैं. इसलिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर, सड़क व गली की सफाई की जायेगी. हर घर में दीप जला कर खुशी का इजहार करने की अपील की गयी.

Next Article

Exit mobile version