कम समय में अधिक काम हुए

सिकनी में हेमंत सोरेन की सभा19 चांद 1 व 2: सभा को संबोधित करते सीएम हेमंत व उपस्थित लोग. प्रतिनिधि, चंदवा.सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रखंड के सिकनी कोल प्रोजेक्ट के समीप मैदान में आहूत चुनावी सभा की. उन्होंने कहा कि 14 माह में उल्लेखनीय काम किया गया है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 6:02 PM

सिकनी में हेमंत सोरेन की सभा19 चांद 1 व 2: सभा को संबोधित करते सीएम हेमंत व उपस्थित लोग. प्रतिनिधि, चंदवा.सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रखंड के सिकनी कोल प्रोजेक्ट के समीप मैदान में आहूत चुनावी सभा की. उन्होंने कहा कि 14 माह में उल्लेखनीय काम किया गया है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के सपनों के अनुरूप झारखंड राज्य का निर्माण करें. इससे पूर्व प्रत्याशी मोहन गंझू, केंद्रीय सचिव रामदेव गंझू, केंद्रीय उपाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, शीत मोहन मुंडा ने सीएम की आगवानी की. प्रत्याशी मोहन गंझू ने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद से चुनाव मैदान में आया हूं. अकील अख्तर ने कहा कि झामुमो ने सभी को एक साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है. मौके पर जिलाध्यक्ष समेत प्रखंड अध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव, रोबेन उरांव, मनोज चौधरी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. मौके पर सभा में दर्जनों लोगों ने झामुमो में शामिल होने की घोषणा की. २

Next Article

Exit mobile version