212 वाहनों की आवश्यकता
लातेहार. आसन्न विधानसभा चुनाव में लातेहार जिलें के दोनों विधानसभा क्षेत्रोें (लातेहार व मनिका) में मतदान कर्मियों एवं सामग्रियों को ले जाने एवं लाने के लिए कुल 212 वाहनों की आवश्यकता है. जिसमें से 165 वाहनों की व्यवस्था हो चुकी है. शेष वाहनों की व्यवस्था रांची से की जायेगी. इस आशय की जानकारी डीटीओ सह […]
लातेहार. आसन्न विधानसभा चुनाव में लातेहार जिलें के दोनों विधानसभा क्षेत्रोें (लातेहार व मनिका) में मतदान कर्मियों एवं सामग्रियों को ले जाने एवं लाने के लिए कुल 212 वाहनों की आवश्यकता है. जिसमें से 165 वाहनों की व्यवस्था हो चुकी है. शेष वाहनों की व्यवस्था रांची से की जायेगी. इस आशय की जानकारी डीटीओ सह डीसीएलआर ज्ञानप्रकाश मिंज ने दी.