ओके… डीसी ने बांटी मतदाता परची

बीएलओ को सभी परची बांटने का दिया निर्देशघर-घर जा कर बांटे परची, नहीं तो होगी कार्रवाई19 लेट-1- मतदाता परची बांटते उपायुक्त.लातेहार. उपायुक्त मुकेश कुमार ने नगर पंचायत क्षेत्र के पहाड़पुरी व चंदनडीह इलाके के मतदाताआंे के बीच मतदाता परची का वितरण करते हुए 25 नवंबर को मतदान करने की अपील की. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 7:02 PM

बीएलओ को सभी परची बांटने का दिया निर्देशघर-घर जा कर बांटे परची, नहीं तो होगी कार्रवाई19 लेट-1- मतदाता परची बांटते उपायुक्त.लातेहार. उपायुक्त मुकेश कुमार ने नगर पंचायत क्षेत्र के पहाड़पुरी व चंदनडीह इलाके के मतदाताआंे के बीच मतदाता परची का वितरण करते हुए 25 नवंबर को मतदान करने की अपील की. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शांतनु कुमार अग्रहरि, नपं अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, नपं उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा व जीपीएस प्रेम कुमार यादव समेत कई लोग उपस्थित थे. मौके पर डीसी ने 20 नवंबर तक सभी परची बांटने का निर्देश बीएलओ को दिया. उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता परची बांटेंगे. कहा कि मतदाताओं को इकठ्ठा कर के परची बांटने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर वार्ड पार्षद इंद्रदेव उरांव, बीएलओ अतुल कुमार, माहताब खान, संजय दुबे, अशोक यादव, स्वाति कुजूर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version