ओके… सात मतदान केंद्रों का स्थान बदला
बरवाडीह. चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रख्ंाड के सात मतदान केंद्रों के स्थान में परिवर्तन किया गया है. यह जानकारी देते हुए एआरओ सह बीडीओ संजय कुमार ने बताया की सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रखंड के सात मतदान केंद्रों के स्थान में परिवर्तन किया गया है. बीडीओ के अनुसार प्रखंड के 33 मतदान केंद्र संख्या […]
बरवाडीह. चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रख्ंाड के सात मतदान केंद्रों के स्थान में परिवर्तन किया गया है. यह जानकारी देते हुए एआरओ सह बीडीओ संजय कुमार ने बताया की सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रखंड के सात मतदान केंद्रों के स्थान में परिवर्तन किया गया है. बीडीओ के अनुसार प्रखंड के 33 मतदान केंद्र संख्या प्राथमिक विद्यालय सैदूप का स्थान परिवर्तन करते हुए इसे मतदान केंद्र संख्या 32 प्रावि मोरवाईकला में किया गया है. वहीं प्रावि बेरे 34 का मवि लात पूर्वी भाग 36 मतदान केंद्र में किया गया है. प्रावि खामीखास 35 का मवि लात प भाग 36 में, प्रावि टोंगारी 39 को प्रावि बरखेता 38 मतदान केंद्र में, प्रावि लादी 40 मतदान केंद्र को मवि मुंडू 41 में, प्रावि अंवाटीकर 44 को नया भवन प्रावि कुकू में, प्रावि बारीदोहर 49 को मवि छिपादोहर 51 मतदान केंद्र में किया गया है.