सरकार बनी, तो टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति

सदर प्रखंड में झाविमो की सभा में बाबूलाल मरांडी ने कहा19 लेट-6- मंच की ओर जाते श्री मरांडी. 19 लेट-7- सभा में उमड़ी भीड़.लातेहार. झाविमो (प्र) राज्य में झाविमो की सरकार बनती है, तो टेट पास अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति व पारा शिक्षकों को स्थायी किया जायेगा. उक्त बातें बाबूलाल मरांडी ने सदर प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 7:02 PM

सदर प्रखंड में झाविमो की सभा में बाबूलाल मरांडी ने कहा19 लेट-6- मंच की ओर जाते श्री मरांडी. 19 लेट-7- सभा में उमड़ी भीड़.लातेहार. झाविमो (प्र) राज्य में झाविमो की सरकार बनती है, तो टेट पास अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति व पारा शिक्षकों को स्थायी किया जायेगा. उक्त बातें बाबूलाल मरांडी ने सदर प्रखंड के लूटी गांव में झाविमो की सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने झाविमो प्रत्याशी प्रकाश राम को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. श्री मरांडी ने कहा कि आज पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार व अपराध की चपेट में है. पूरे प्रदेश में सड़क व पुल-पुलिया की हालत खस्ता है. उसे दुरुस्त किया जायेगा. पवन कुमार ने कहा कि पूर्व विधायक प्रकाश राम के कार्यकाल में विकास के कई काम हुए हैं और जो शेष बच गये हैं, उन्हें इस बार पूरा करने का मौका दें. मौके पर जिलाध्यक्ष उमेश सिंह, जुनैद अनवर, पवन कुमार, कौशल कुमार सिंह (बिट्टू), पंकज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, जावेद अख्तर, अमलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version