ओके… दारू से न नोट से, बदलेगी किस्मत वोट से
चंदवा. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को नील कमल कला जत्था के कलाकारों ने गीत व नाटक के माध्यम से मतदताओं को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि दारू से न नोट से, बदलेगी किस्मत वोट से. प्रखंड के बोदा, लाधुप, आरा, चंदवा, जमुवारी, मड़मा, मालहन, ढोटी व बैलगड़ा मतदान केंद्र के पास कला जत्था […]
चंदवा. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को नील कमल कला जत्था के कलाकारों ने गीत व नाटक के माध्यम से मतदताओं को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि दारू से न नोट से, बदलेगी किस्मत वोट से. प्रखंड के बोदा, लाधुप, आरा, चंदवा, जमुवारी, मड़मा, मालहन, ढोटी व बैलगड़ा मतदान केंद्र के पास कला जत्था द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. …………………………रैली निकाली गयीचंदवा. प्रखंड के लाधुप पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी. यह रैली मॉडल लोक शिक्षा केंद्र से शुरू होकर आसपास के इलाकों का भ्रमण किया. मौके पर लेखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मंगलवार 25 नवंबर को हर हाल में मतदान करें. नीली स्याही लगानी है, इवीएम बटन दबाना है. लातेहार जिला का है अरमान, होगा शत-प्रतिशत मतदान के नारे लगाये. मौके पर मुखिया बिफइ मुंडा, सीमा देवी, शमां खातून, छोटन महतो, मवीला देवी, मंजु देवी, राजो खातून, सुनीता देवी, सोनवा देवी, बरती देवी, धनी मसोमात, फूलमणी देवी, लालो देवी, अफसरी खातून, चांद तारा खातून, लालमुनी देवी, जानवी देवी, अनीषा खातून आदि मौजूद थी.