… विकास मेरी प्राथमिकता : प्रकाश
19 चांद 4 : सभा में बोलते प्रकाश राम.चंदवा. पूर्व विधायक सह झाविमो प्रत्याशी प्रकाश राम ने कहा कि विकास मेरी पहली प्राथमिकता रही है. मेरे पिछले कार्यकाल की समीक्षा करते हुए मुझे अपना आशीर्वाद दंे. इस बार क्षेत्र की सूरत बदलने का सपना लेकर आपके बीच आया हूं. उक्त बातें श्री राम ने तिलैयाटांड़ […]
19 चांद 4 : सभा में बोलते प्रकाश राम.चंदवा. पूर्व विधायक सह झाविमो प्रत्याशी प्रकाश राम ने कहा कि विकास मेरी पहली प्राथमिकता रही है. मेरे पिछले कार्यकाल की समीक्षा करते हुए मुझे अपना आशीर्वाद दंे. इस बार क्षेत्र की सूरत बदलने का सपना लेकर आपके बीच आया हूं. उक्त बातें श्री राम ने तिलैयाटांड़ स्थित मदरसा में आयोजित सभा को संबोझित करते हुए कहीं. उन्होंने सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के संदेश व पार्टी के घोषणापत्र से लोगों को अवगत कराया. सभा की अध्यक्षता मो फिरोज व संचालन मो इजहार ने किया. मौके पर मो एहसान समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे.