झामुमो प्रत्यासी को जिताने की अपील
लातेहार. मनिका विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी शिल्पा कुमारी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने बाचकुम, धनकारा, बेंदी, तरवाडीह आदि गांवों में जनसंपर्क किया. लोगों से तीर-धनुष छाप पर बटन दबा कर शिल्पा कुमारी को विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान मो फैजल हक ने कहा कि क्षेत्र में झामुमो को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा […]
लातेहार. मनिका विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी शिल्पा कुमारी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने बाचकुम, धनकारा, बेंदी, तरवाडीह आदि गांवों में जनसंपर्क किया. लोगों से तीर-धनुष छाप पर बटन दबा कर शिल्पा कुमारी को विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान मो फैजल हक ने कहा कि क्षेत्र में झामुमो को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है. इस बार मनिका सीट पर झामुमो का कब्जा होगा. शमशाद मोहम्मद मासूक ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नीति-सिद्धांतों से ग्रामीणों को अवगत कराया. कहा कि झारखंड में विगत 14 सालों में उतना काम नहीं हुआ, जितना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में हुआ है. मौके पर मो रबानी, प्रजा सिंह, मो फारूक, मो वकील अहमद, मो अफजल हुसैन आदि उपस्थित थे.