भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क

20 लेट-1- जन संपर्क करते भाजपा नेता.लातेहार. भाजपा नेता मुरली प्रसाद एवं सरयू प्रसाद सिंह ने शहर के कई इलाकों में जन संपर्क अभियान चलाया. भाजपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राम को विजयी बनाने की अपील की. नेताद्वय रेलवे स्टेशन रोड, चटनाही एवं बाइपास चौक में लोगों से मिले. कमल फूल छाप पर वोट देकर भाजपा प्रत्याशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:02 PM

20 लेट-1- जन संपर्क करते भाजपा नेता.लातेहार. भाजपा नेता मुरली प्रसाद एवं सरयू प्रसाद सिंह ने शहर के कई इलाकों में जन संपर्क अभियान चलाया. भाजपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राम को विजयी बनाने की अपील की. नेताद्वय रेलवे स्टेशन रोड, चटनाही एवं बाइपास चौक में लोगों से मिले. कमल फूल छाप पर वोट देकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की बात कही. श्री प्रसाद ने कहा कि लातेहार जिला की दोनों विस सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत पक्की है. विरोधी दलों के पास विकास का न कोई विजन है और न ही कोई मुद्दा. जनता उन्हें खारिज कर चुकी है. मौके पर रामनरेश प्रसाद, विजय प्रसाद, सुनील कुमार गुप्ता, निरंजन प्रसाद, राजमोहन प्रसाद व आनंद कुमार आदि उपस्थित थे.