माले प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड़ सभा

बरवाडीह. मनिका विस क्षेत्र से माले प्रत्याशी बचन सिंह के पक्ष में शुक्रवार को प्रख्ंाड मुख्यालय में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. आंबेडकर चौक में नुक्कड़ सभा की गयी. जिला सचिव बिरजू राम ने कहा कि स्थानीय समस्या को लेकर हमेशा आंदोलन करनेवाले माले को वोट दें. उन्होंने कहा कि माले प्रत्याशी बचन सिंह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 5:02 PM

बरवाडीह. मनिका विस क्षेत्र से माले प्रत्याशी बचन सिंह के पक्ष में शुक्रवार को प्रख्ंाड मुख्यालय में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. आंबेडकर चौक में नुक्कड़ सभा की गयी. जिला सचिव बिरजू राम ने कहा कि स्थानीय समस्या को लेकर हमेशा आंदोलन करनेवाले माले को वोट दें. उन्होंने कहा कि माले प्रत्याशी बचन सिंह को विकास करने का एक मौका अवश्य दें. सभा की अध्यक्षता कमलेश सिंह ने की. कार्यक्रम को मंजु देवी, राजेंद्र सिंह, सुदामा प्रसाद समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.