राजद प्रत्याशी ने मांगे वोट
21 लेट-2- विजय रविदासलातेहार. लातेहार विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी विजय राम रविदास ने क्षेत्र का सघन दौरा किया. जनसंपर्क कर लालटेन छाप पर वोट देने की अपील की. सदर प्रखंड के हरखा, केड़ू, नावाडीह, बारियातू, कल्याणपुर व शीशी गांव में जनसंपर्क के बाद विजय राम ने कहा कि उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा […]
21 लेट-2- विजय रविदासलातेहार. लातेहार विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी विजय राम रविदास ने क्षेत्र का सघन दौरा किया. जनसंपर्क कर लालटेन छाप पर वोट देने की अपील की. सदर प्रखंड के हरखा, केड़ू, नावाडीह, बारियातू, कल्याणपुर व शीशी गांव में जनसंपर्क के बाद विजय राम ने कहा कि उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है. पूर्व के जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र को उपेक्षित रखा है. जिससे जनता को मूलभूत समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है. इस दौरान लक्ष्मण यादव, बासुदेव यादव, जिलाध्यक्ष अजय चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष नसीरूद्दीन अंसारी व रंजीत यादव आदि उपस्थित थे.