सांसद ने अभिजीत व एस्सार के बंद पावर प्लांट की ओर ध्यान दिलाया
चंदवा : चुनावी सभा में सांसद सुनील सिंह ने कहा कि राज्य के कोयले से बिजली घर चलता है, लेकिन यहां के घरों में बिजली नहीं है. उन्होंने अभिजीत व एस्सार के बंद पावर प्लांट के मद्देनजर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. ज्ञापन सौंपा. आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि भाजपा-आजसू गंठबंधन राज्य […]
चंदवा : चुनावी सभा में सांसद सुनील सिंह ने कहा कि राज्य के कोयले से बिजली घर चलता है, लेकिन यहां के घरों में बिजली नहीं है. उन्होंने अभिजीत व एस्सार के बंद पावर प्लांट के मद्देनजर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. ज्ञापन सौंपा. आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि भाजपा-आजसू गंठबंधन राज्य में बहुमत की सरकार बनायेगी.
उन्होंने राज्य की दशा पर चर्चा की. यूपीए सरकार की नाकामी गिनायी. केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि राज्य में भाजपा की बहुमत की सरकार बनायें. राज्य विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद रवींद्र राय ने कहा कि देश में मजबूत सरकार बनी है. अब झारखंड में भी विकास के लिए बहुमत की सरकार बनायें.
लातेहार प्रत्याशी ब्रज मोहन राम ने अपने साथ हुई सड़क दुर्घटना को साजिश बताया. कहा कि बंद प्लांट जल्द ही खुले ताकि लोगों को रोजगार मिले. गुमला प्रत्याशी शिव शंकर उरांव ने कमल छाप पर बटन दबाने की अपील की. चतरा प्रत्याशी जय प्रकाश सिंह भोगता ने बेहतर झारखंड के लिए कमल फूल छाप पर बटन दबाने की बात कही. बिशुनपुर के प्रत्याशी समीर उरांव ने कहा कि 14 वर्ष में राज्य बदहाल हो गया.
इसे खुशहाल बनायें. सिमरिया प्रत्याशी सुजीत भारती ने कहा कि भाजपा ही झारखंड में स्थिर सरकार दे सकती है. मनिका प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह ने राज्य की बदहाली मिटाने के लिए भाजपा को जिताने का आह्वान किया. भाजपा नेता राजधनी यादव समेत कई लोगों ने भी विचार व्यक्त किये.