रोड निर्माण के प्राक्कलन पर कोई निर्णय नहीं

लातेहार : जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी, उपविकास आयुक्त रामदेव दास, जिले के कई वरीय अधिकारी व अभियंता उपस्थित थे. बैठक में गत 19 मार्च को आयोजित बैठक के अनुपालनों की जानकारी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी गयी. बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

लातेहार : जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी, उपविकास आयुक्त रामदेव दास, जिले के कई वरीय अधिकारी व अभियंता उपस्थित थे.

बैठक में गत 19 मार्च को आयोजित बैठक के अनुपालनों की जानकारी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी गयी. बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण संबंधी वाउचर की स्थल जांच हेतु गठित जांच दल को संबंधित प्रखंड विकास एवं बाल परियोजना पदाधिकारी द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी.

इस कारण जांच का कार्य अब तक लंबित है. यह भी बताया गया कि कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल द्वारा कोई अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है व न ही बैठक के लिए किसी पदाधिकारी या कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस कारण लातेहार प्रखंड के डेमू पंचायत के सेमरी ग्राम से रेलवे फाटक तक रोड निर्माण हेतु प्राक्कलन संबंधी मामले पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका.

बैठक में एनएच-75 के कार्यपालक एवं सहायक अभियंता के अनुपस्थित रहने के कारण स्वीकृत 2200 मीटर नाली में से एक हजार मीटर नाली का निर्माण शहरी क्षेत्र में कराये जाने तथा इसके अतिरिक्त तीन हजार मीटर नाली निर्माण की मांग हेतु पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखे जाने एवं एनएच-75 पर पानी गिराने वाले व्यक्तियों की सूची उपलब्ध नहीं कराये जाने के संदर्भ में विमर्श नहीं हो सका.

परिषद के सदस्यों ने इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालक एवं सहायक अभियंता (एनएच-75) से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया. बैठक में जिप सदस्य शिल्पा कुमारी, इग्नेशिया गिद्ध, रघुपाल सिंह, रामदेव सिंह, राम प्रसाद यादव, नीरा देवी, चंद्रदेव उरांव, प्रखंड प्रमुख महेश सिंह, आशा अनिता मिंज, मंगलदेव उरांव, जयराम उरांव, लव कुमार दुबे, समशुल होदा, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता नागेंद्र सिन्हा, एडीएम दीपक कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सुशील कुमार, कार्यपालक अभियंता अनंत प्रताप सिंह, अखिलेश्वर राम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version