1…विकास के लिए एक मौका दें : प्रकाश

23 लेट-1- लोगों को संबोधित करते झाविमो प्रत्याशी.लातेहार. झाविमो प्रत्याशी सह पूर्व विधायक प्रकाश राम ने लातेहार प्रखंड के शीशी, कल्याणपुर, डेमू, नावाडीह, कुदाग, निंदिर, रेहलदाग, पेशरार, रिचुघुटा समेत कई गांवों में मोटरसाइकिल से जनसंपर्क अभियान चलाया. कंघी छाप पर बटन दबा कर विजयी बनाने की अपील की. शीशी ग्राम में सभा में प्रकाश राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 6:01 PM

23 लेट-1- लोगों को संबोधित करते झाविमो प्रत्याशी.लातेहार. झाविमो प्रत्याशी सह पूर्व विधायक प्रकाश राम ने लातेहार प्रखंड के शीशी, कल्याणपुर, डेमू, नावाडीह, कुदाग, निंदिर, रेहलदाग, पेशरार, रिचुघुटा समेत कई गांवों में मोटरसाइकिल से जनसंपर्क अभियान चलाया. कंघी छाप पर बटन दबा कर विजयी बनाने की अपील की. शीशी ग्राम में सभा में प्रकाश राम ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला, तो शिकायत का मौका नहीं देंगे. पूर्व के विधायकी के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य किये. उन्होंने निवर्तमान विधायक पर क्षेत्र की अपेक्षा करने एवं अपने लोगों से घिरे रहने का आरोप लगाया. मौके पर जीतू उरांव, एकबाल अंसारी, मदन यादव, समशुल होदा, पवन कुमार, पंकज कुमार, मुंगेश्वर सिंह, कन्हाई सिंह, केदार प्रसाद, विजय सिंह, सोमर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version