हाइटेंशन वायर की चपेट में आने से बालक की मौत
चंदवा : कामता करबला के समीप गिरे हाइटेंशन वायर की चपेट में आने से कुजरी के मो इरशाद (10 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार इरशाद बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान वह करबला की ओर गया व पूर्व से गिरे हाइटेंशन वायर की चपेट में […]
चंदवा : कामता करबला के समीप गिरे हाइटेंशन वायर की चपेट में आने से कुजरी के मो इरशाद (10 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार इरशाद बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान वह करबला की ओर गया व पूर्व से गिरे हाइटेंशन वायर की चपेट में वह आ गया. जोरदार आवाज के साथ आग की लपट उठी. बालक की झुलस कर मौत हो गयी. इरशाद स्व सैराज खां का पुत्र था. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. तत्काल बिजली काटी गयी. इधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना से ग्रामीण काफी दुखी हैं. उपायुक्त व कार्यपालक अभियंता विद्युत केएन ओहदार से मुआवजे की मांग की है.