सुरक्षित वन क्षेत्र में पत्थर की तुड़ाई जोरों पर
बरवाडीह : प्रखंड के सुरक्षित वन क्षेत्र से पत्थर के अवैध उत्खनन का धंधा जोरों पर है. मोरवाई, बढ़निया सुरक्षित वन क्षेत्र में मुख्य पथ के अगल-बगल से पत्थर का अवैध उत्खनन कर बरवाडीह-मंडल पथ निर्माण में उपयोग किया जा रहा है. वन क्षेत्र से पत्थर की तुड़ाई पूरी तरह प्रतिबंधित है, बावजूद बिना लीज […]
बरवाडीह : प्रखंड के सुरक्षित वन क्षेत्र से पत्थर के अवैध उत्खनन का धंधा जोरों पर है. मोरवाई, बढ़निया सुरक्षित वन क्षेत्र में मुख्य पथ के अगल-बगल से पत्थर का अवैध उत्खनन कर बरवाडीह-मंडल पथ निर्माण में उपयोग किया जा रहा है.
वन क्षेत्र से पत्थर की तुड़ाई पूरी तरह प्रतिबंधित है, बावजूद बिना लीज व परमिट के वन क्षेत्र से तोड़े गये पत्थर का उपयोग सड़क निर्माण में किया जा रहा है. इस कार्य में लगे मजदूरों ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन 110 रुपये के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. पत्थर वन क्षेत्र में है या वन क्षेत्र से बाहर, उन्हें पता नहीं. वन व खनन विभाग सुरक्षित वन क्षेत्र में धड़ल्ले हो रहे पत्थर उत्खनन से पूरी तरह बेखबर है.