प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
जिले में कुल मतदाता : 455952 कुल बूथ : 485 अति संवेदनशील बूथ : 255 संवेदनशील बूथ : 198 फ्लायर ….विस चुनाव. लातेहार के आठ व मनिका के 13 प्रतिनिधि, लातेहार झारखंड विस चुनाव 2014 के प्रथम चरण में 25 नवंबर (मंगलवार) को लातेहार जिला के लातेहार (074) एवं मनिका (073) विधानसभा सीट के लिए […]
जिले में कुल मतदाता : 455952 कुल बूथ : 485 अति संवेदनशील बूथ : 255 संवेदनशील बूथ : 198 फ्लायर ….विस चुनाव. लातेहार के आठ व मनिका के 13 प्रतिनिधि, लातेहार झारखंड विस चुनाव 2014 के प्रथम चरण में 25 नवंबर (मंगलवार) को लातेहार जिला के लातेहार (074) एवं मनिका (073) विधानसभा सीट के लिए वोट डाले जायेंगे. जिले में पूर्वाह्न सात से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल बूथों की संख्या 485 है. जिसमें लातेहार विस क्षेत्र में 260 एवं मनिका विस क्षेत्र में 225 बूथ हैं. दोनों विस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 455952 है. जो 22 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. लातेहार विस क्षेत्र में 213885 एवं मनिका विस क्षेत्र में 242067 मतदाता वोट डालेंगे. इनकी किस्मत इवीएम में होगी कैद लातेहार विस क्षेत्र से कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें बसपा के दिगंबर राम, भाजपा के ब्रजमोहन राम, सीपीआइ के श्रवण पासवान, झामुमो के मोहन गंझू, झाविमो के प्रकाश राम, राजद के विजय कुमार, सपा के आशीष कुमार, भासपा के तुलसी राम व निर्दलीय जुगलाल मांझी शामिल हैं. मनिका सीट के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में मनिका विस क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें सीपीआइ के गणेश भगत, कांग्रेस के मुनेश्वर उरांव, बसपा के राजमुनी कुंवर, राजद के रामचंद्र सिंह, झामुमो की शिल्पा कुमारी, भाजपा के हरिकृष्ण सिंह, जभसपा के निर्जल कुमार सिंह, टीएमसी के नीरा देवी, झापा के पॉल एक्का, रादेपा के राजकुमार पाहन, बचन सिंह व निर्दलीय अनिता मिंज व उमाशंकर बैगा शामिल हैं.