5…पहला वोटर को मिला प्रशस्ति पत्र
25 लेट 1… केवल प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देते बीएलओलातेहार. उपायुक्त ने विस चुनाव में जिले के प्रत्येक बूथ पर सबसे पहले मतदान करनेवाले को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की थी. इसे लेकर लोगों में सबसे पहले मतदान करने का उत्साह देखा गया. शहर के बाजार स्कूल (भाग संख्या 145) में सबसे पहले मतदान […]
25 लेट 1… केवल प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देते बीएलओलातेहार. उपायुक्त ने विस चुनाव में जिले के प्रत्येक बूथ पर सबसे पहले मतदान करनेवाले को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की थी. इसे लेकर लोगों में सबसे पहले मतदान करने का उत्साह देखा गया. शहर के बाजार स्कूल (भाग संख्या 145) में सबसे पहले मतदान करनेवाले केवल प्रसाद (82 वर्ष) को पीठासीन पदाधिकारी पूनम कुमारी एवं बीएलओ अमेरिका प्रसाद ने प्रशस्ति पत्र दिया. पांडेयूपरा के द्वारिका प्रसाद को बीएलओ अशोक यादव एवं मवि आश्रम स्थित मतदान केंद्र में सुरेंद्र प्रसाद को बीएलओ भगतू नगेशिया ने पहले मतदान करने पर प्रशस्ति पत्र दिया.