सुबह से लगी रही मतदाताओं की कतार
बरवाडीह. मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी रही. उग्रवाद प्रभावित लात, गणेशपुर, हरातु, छिपादोहर, बारीदोहर समेत अन्य मतदान केंद्रों में वोटरों में उत्साह दिखा. हेहेगडा मतदान केंद्र संख्या 47 में इवीएम खराब होने की सूचना पर वहां पर दूसरा इवीएम उपलब्ध कराया गया. मंगरा मतदान केंद्र में मतदाताओं की लंबी कतार […]
बरवाडीह. मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी रही. उग्रवाद प्रभावित लात, गणेशपुर, हरातु, छिपादोहर, बारीदोहर समेत अन्य मतदान केंद्रों में वोटरों में उत्साह दिखा. हेहेगडा मतदान केंद्र संख्या 47 में इवीएम खराब होने की सूचना पर वहां पर दूसरा इवीएम उपलब्ध कराया गया. मंगरा मतदान केंद्र में मतदाताओं की लंबी कतार देखते हुए यहां 3.50 तक मतदान कराया गया. यहां 1040 मतदाताओं ने वोट डाले.