11- हेलाकॉप्टर से आया इवीएम
25 लेट-17- राजहार में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मतदान कर्मीलातेहार. मतदान संपन्न होने के बाद देर शाम हेलीकॉप्टर से कई जगहों से इवीएम मंगाया गया. सेना का हेलीकॉप्टर राजहार स्थित अस्थायी हेलीपैड पर मतदान कर्मियों को लेकर उतरा. जानकारी के अनुसार लात, अमवाटीकर, साल्वे, कबरी, रुद, विजय पुर आदि मतदान केद्रों के मतदान कर्मी […]
25 लेट-17- राजहार में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मतदान कर्मीलातेहार. मतदान संपन्न होने के बाद देर शाम हेलीकॉप्टर से कई जगहों से इवीएम मंगाया गया. सेना का हेलीकॉप्टर राजहार स्थित अस्थायी हेलीपैड पर मतदान कर्मियों को लेकर उतरा. जानकारी के अनुसार लात, अमवाटीकर, साल्वे, कबरी, रुद, विजय पुर आदि मतदान केद्रों के मतदान कर्मी इवीएम लेकर जिला मुख्यालय लौटे. इवीएम को राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित वज्रगृह में सुरक्षा के बीच रखा गया है.