चलंत लोक अदालत में आये 192 आवेदन

चंदवा : प्रखंड स्थित ब्राह्मणी गांव में बुधवार को चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. अधिवक्ता बनवारी प्रसाद ने लोगों को कानूनी सहायता की जानकारी दी. महिला प्रताड़ना, डायन प्रथा, शिक्षा अधिकार, दुर्घटना दावा व भू विवाद से संबंधित निबटारे पर चर्चा की. लातेहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक के अलावे पारा लीगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 7:02 PM

चंदवा : प्रखंड स्थित ब्राह्मणी गांव में बुधवार को चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. अधिवक्ता बनवारी प्रसाद ने लोगों को कानूनी सहायता की जानकारी दी. महिला प्रताड़ना, डायन प्रथा, शिक्षा अधिकार, दुर्घटना दावा व भू विवाद से संबंधित निबटारे पर चर्चा की. लातेहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक के अलावे पारा लीगल वोलेंटियर पवन वैद्य, रणधीर कुमार, विजय कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. झालसा रांची के निर्देश पर उक्त शिविर का आयोजन किया गया. ग्रामीणों की ओर से 192 आवेदन आये. अधिवक्ता श्री प्रसाद ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.