राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत की तैयारी जोरों पर
प्रभारी पीडीजे लालजी सिंह कुशवाहा ने जिले वासियों से आयोजन का लाभ लेने की अपील कीडीएलसीए से लगभग पांच हजार नोटिस जारी हुआलातेहार. आगामी छह दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत की तैयारी चरम पर है. प्रभारी पीडीजे लालजी सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिलावासियों को इस आयोजन का लाभ […]
प्रभारी पीडीजे लालजी सिंह कुशवाहा ने जिले वासियों से आयोजन का लाभ लेने की अपील कीडीएलसीए से लगभग पांच हजार नोटिस जारी हुआलातेहार. आगामी छह दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत की तैयारी चरम पर है. प्रभारी पीडीजे लालजी सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिलावासियों को इस आयोजन का लाभ उठाना चाहिए. आयोजन का लक्ष्य जिले के विभिन्न विभागों एवं अदालतों मंे लंबित करीब नौ हजार मुकदमों को निबटाना है. उन्होंने अधिकाधिक लोगों से वादों को प्रस्तुत करने की अपील की है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एसीजेएम मो तौफिकुल हसन ने कहा कि राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में वादों के निष्पादन हेतु सिर्फ व्यवहार न्यायालय से करीब पांच हजार प्री लिटिगेशन एवं अन्य वादों के पक्षकारों को नोटिस किया जा चुका है.