साइबर अपराधियों ने खाते से 2.60 लाख रुपये उड़ाये
टोंटी पंचायत के पिपराडीह गांव निवासी आकाश कुमार (पिता छठु यादव) साइबर ठगी के शिकार हो गये हैं. साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते से 2.60 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली है.
बारियातू. टोंटी पंचायत के पिपराडीह गांव निवासी आकाश कुमार (पिता छठु यादव) साइबर ठगी के शिकार हो गये हैं. साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते से 2.60 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली है. इस संबंध में आकाश कुमार ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के मैनेजर व एसपी अंजनी अंजन को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. आकाश ने बताया कि उसके नाम से झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में एक बचत और एक चालू खाता संचालित है. चालू खाता से गुरुवार को साइबर अपराधियों ने छह किस्त में 2.60 लाख रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली. आकाश ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक लिंक आया था. जिसे खोलते ही उसके खाता से 50-50 हजार रुपये पांच बार व एक बार दस हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया. तत्काल मुझे कुछ भी समझ नहीं आया. बाद में ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने बताया कि बड़ी मुश्किल से मजदूरी कर पैसा जमा किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है