लातेहार में शिक्षकों के ट्रांसफर मामले में 2 शिक्षक संघ आमने- सामने, लगाया गंभीर आरोप

Jharkhand news, Latehar news : लातेहार जिले में गत दिनों हुए 58 शिक्षकों के स्थानांतरण एवं समायोजन (Transfer and adjustment) के मामले को लेकर जिले के 2 शिक्षक संघ आमने- सामने हो गये हैं. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव चंदन कुमार ने डीसी को सौंपे आवेदन में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (अझाप्राशि संघ) पर जिले में शैक्षणिक महौल खराब करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2020 6:30 PM

Jharkhand news, Latehar news : लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार जिले में गत दिनों हुए 58 शिक्षकों के स्थानांतरण एवं समायोजन (Transfer and adjustment) के मामले को लेकर जिले के 2 शिक्षक संघ आमने- सामने हो गये हैं. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव चंदन कुमार ने डीसी को सौंपे आवेदन में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (अझाप्राशि संघ) पर जिले में शैक्षणिक महौल खराब करने का आरोप लगाया है.

श्री कुमार ने अझाप्राशि संघ के महासचिव अजय कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें भ्रष्ट तक करार दिया. वहीं, अध्यक्ष अमूल्य रत्न द्विवेदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें छुट्टी का आवेदन भी लिखना नहीं आता है. अपने ज्ञापन में श्री कुमार ने अझाप्राशि संघ के महासचिव अजय कुमार, अध्यक्ष अमूल्य रत्न द्विवेदी, उपाध्यक्ष रईस अहमद पर पिछले 2 वर्षों से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

Also Read: Sarkari Naukri 2020 : झारखंड में उर्दू के रिक्त पदों पर जल्द बहाल होंगे शिक्षक, बोले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

मालूम हो ज्ञात हो कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने गत 24 सितंबर, 2020 को स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम को एक ज्ञापन सौंप कर जिले में किये गये शिक्षकों के समायोजन एवं स्थानांतरण पर कई प्रकार की अनियमितता बरतने एवं शिक्षकों से नाजायज रुपये वसूलने की शिकायत की थी. इस शिकायत के आलोक में विधायक श्री राम ने तत्काल ही डीसी से मिल कर इस स्थानांतरण एवं समायोजन पर रोक लगाने का आग्रह किया था.

विधायक के द्वारा शिकायत करने पर डीसी ने तत्काल प्रभाव से उक्त स्थानातंरण एवं समायोजन को रद्द करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक (District Education Superintendent) को दिया था. इसके बाद से ही झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों के बीच शीतयुद्ध चल रहा था, जो 26 सितंबर, 2020 को खुल कर सामने आ गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version