तीन दुकानों से 20 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त

शहरी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ शनिवार को नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर नगर पंचायत कर्मियों ने छापामारी अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 8:28 PM
an image

लातेहार. शहरी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ शनिवार को नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर नगर पंचायत कर्मियों ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान थाना चौक, जुबली चौक, शहीद चौक सहित मेन रोड स्थित कई दुकानों की जांच की गयी. कर्मियों ने किराना स्टोर सह अग्रवाल खैनी दुकान, थाना चौक स्थित रामचंद्र प्रसाद और संजय प्रसाद की दुकान से 20 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया. साथ तीनों दुकानदारों पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया. नगर प्रशासक ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से थैला का प्रयोग करने का आग्रह किया. अभियान में नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, कनीय अभियंता संजीव कुमार, सहायक अभियंता कुमार रवि, तहसलीदार राजू प्रसाद व सुपरवाइजर रंधीर कपूर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version