….ेेजलापूर्ति बाधित, उपभोक्ता परेशान
बरवाडीह. प्रख्ंाड मुख्यालय की जलापूर्ति सेवा ठप रहने से प्रख्ंाड मुख्यालय के लोगों को परेशानी हो रही है. प्रख्ंाड मुख्यालय में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की वर्षों पुरानी जीर्ण शीर्ण अवस्था की जलापूर्ति व्यवस्था से लोगों को दूषित जलापूर्ति की जाती है. प्रखंड के लोग मजबूरीवश इस सेवा का लाभ ले रहे हैं. कार्यरत जलापूर्ति […]
बरवाडीह. प्रख्ंाड मुख्यालय की जलापूर्ति सेवा ठप रहने से प्रख्ंाड मुख्यालय के लोगों को परेशानी हो रही है. प्रख्ंाड मुख्यालय में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की वर्षों पुरानी जीर्ण शीर्ण अवस्था की जलापूर्ति व्यवस्था से लोगों को दूषित जलापूर्ति की जाती है. प्रखंड के लोग मजबूरीवश इस सेवा का लाभ ले रहे हैं. कार्यरत जलापूर्ति सेवा भी पिछले छह माह से ठप है. जलापूर्ति मोटर जल जाने से आपूर्ति बाधित है. उपभोक्ताओं ने इसकी लिखित शिकायत विभाग के लोगों से की है. लेकिन जलापूर्ति सेवा प्रारंभ करने की दिशा में पहल नहीं की जा रही है. प्रख्ंाड में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी पदस्थापित है, लेकिन दूसरे विभाग का काम बता कर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नहीं शुरू हुई शहरी जलापूर्ति योजना प्रख्ंाड मुख्यालय में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत मुख्यालय के हरेक उपभोक्ता को जलापूर्ति करने की योजना है. पांच वर्ष से अधिक समय से प्रख्ंाड में यह योजना प्रस्तावित है, लेकिन इसे अमली जामा नहीं पहनाया जा रहा है. प्रखंड में कई बार योजना स्थल का चयन किया गया, लेकिन किसी कारण से योजना स्थल का सही चयन नहीं हो पाया, जिससे यह योजना अधर में२ है.