203 मतगणना कर्मियो को लगाया जायेगा
विधानसभा चुनाव के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी मे जुट गया है
लातेहार. विधानसभा चुनाव के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी मे जुट गया है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह में दोनों विधानसभा का ईवीएम सीआरपीएफ, आईआरबी व जिला पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है. 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से जिले के दोनाें (मनिका और लातेहार) विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती होगी. लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार रजक ने बताया कि दोनों विधानसभा सीट के लिए 16-16 टेबल लगाया गया है. जबकि पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए आठ टेबल लगाये गये हैं. लातेहार विधानसभा के वोटों की गिनती 23 राउंड तथा मनिका विधानसभा के वोटों की गिनती 21 राउंड में होगी. जिसके लिए संभावित कुल 203 मतगणना कर्मियों को लगाया जायेगा. जिसमें मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा माईकोऑब्जरवर शामिल हैं. मतगणना केंद्र में पानी, बिजली, शौचालय व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है. मतगणना को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने वज्रगृह में पदाधिकारियो को पूरी तन्मयता से कार्य करने का निर्देश दिया है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित वज्रगृह के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. विभिन्न प्रत्याशियों के प्रतिनिधियो के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित वज्रगृह के बाहर टेंट लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है