profilePicture

सीडीपीओ समेत कई पद रिक्त, कामकाज प्रभावित

बरवाडीह. बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ समेत कई पद रिक्त है. जिससे विभाग का काम काज प्रभावित हो रहा है. वही अधिकारी व कर्मी की कमी से विभाग पूरी तरह राम भरोसे चल रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत सीडीपीओ नीता चौहान का छह माह पूर्व बरवाडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 6:02 PM

बरवाडीह. बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ समेत कई पद रिक्त है. जिससे विभाग का काम काज प्रभावित हो रहा है. वही अधिकारी व कर्मी की कमी से विभाग पूरी तरह राम भरोसे चल रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत सीडीपीओ नीता चौहान का छह माह पूर्व बरवाडीह से स्थानांतरण अन्यत्र हो गया. दूसरे सीडीपीओ की पदस्थापना नहीं होने पर विरमित पत्र निकाले जाने के बाद सीडीपीओ श्रीमती चौहान ने तत्कालीन सीओ सह बीडीओ प्रमोद दास को प्रभार देकर बरवाडीह से विरमित हो गये. दो माह बाद राज्य सरकार ने बरवाडीह में स्थायी सीडीपीओ की पदास्थापना कर दिया, लेकिन सरकारी आदेश को धता बताते हुए स्थायी सीडीपीओ ने बरवाडीह में अपना योगदान नहीं दिया, जिससे यह पद रिक्त पड़ा हुआ है. पदास्थापित बीडीओ को सीडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, लेकिन बीडीओ को सीडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार मिलने से विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा प्रख्ंाड के 16 पंचायत में 127 आंगनबाड़ी केंद्रों में पांच सुपरवाइजर का पद सृजित है. लेकिन मात्र दो सुपरवाइजर पदास्थापित है. जिससे केंद्रोें का नियमित निरीक्षण नहीं हो रहा है. इसके अलावा सीडीपीओ कार्यालय में प्रधान सहायक का पद रिक्त है. जिससे लातेहार के प्रधान सहायक को बरवाडीह बुला कर सप्ताह में एक दिन काम लिया जा रहा है. वहीं विभाग में दो पद चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के लिए सृजित है, लेकिन विभाग में एक भी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी कार्यरत नहीं है. ऐसे में जनउपयोगी व आम लोगों से जुड़े इस विभाग में अधिकारी व कर्मी के अभाव में लोगों का इस विभाग का लाभ नहीं मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version