गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा
श्रीराम-जानकी मंदिर में भगवान श्रीराम-जानकी विवाह संपन्न28 चांद 1- पालकी में भगवान श्रीराम-जानकी.प्रतिनिधि, बारियातू(लातेहार) स्थानीय श्रीराम-जानकी मंदिर में गुरुवार की रात भगवान श्रीराम-जानकी विवाह विधि विधान से संपन्न हुआ. मौके पर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. देवी मंडप में पंडित जनार्दन पांडेय ने विवाह संपन्न कराया. बजरंग प्रसाद व उनकी पत्नी ममता देवी ने […]
श्रीराम-जानकी मंदिर में भगवान श्रीराम-जानकी विवाह संपन्न28 चांद 1- पालकी में भगवान श्रीराम-जानकी.प्रतिनिधि, बारियातू(लातेहार) स्थानीय श्रीराम-जानकी मंदिर में गुरुवार की रात भगवान श्रीराम-जानकी विवाह विधि विधान से संपन्न हुआ. मौके पर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. देवी मंडप में पंडित जनार्दन पांडेय ने विवाह संपन्न कराया. बजरंग प्रसाद व उनकी पत्नी ममता देवी ने बरातियों का स्वागत किया. खीर व पुरी का महा प्रसाद बांटे गये. महिलाओं ने मंगल गीत गाये. विवाह के बाद जय श्री सीताराम के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा. अर्चना देवी, खुशबू कुमारी, ललिता देवी, जूली कुमारी, सोनम कुमारी समेत कई बच्चियों ने वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.