…..बैंक की कमी से परेशानी

बरवाडीह. प्रख्ंाड मुख्यालय में कार्यरत एकमात्र भारतीय स्टेट बैंक में दिन प्रतिदिन भीड़ बढ़ने से प्रख्ंाड के ग्राहकों ने लातेहार उपायुक्त से बरवाडीह में सरकारी बैंक की दूसरी शाखा खोलने की मांग की है. प्रख्ंाड मुख्यालय में सरकारी बैंक के नाम पर एकमात्र भारतीय स्टेट बैंक शाखा कार्यरत है. सरकारी निर्देश के अनुसार सभी सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 5:01 PM

बरवाडीह. प्रख्ंाड मुख्यालय में कार्यरत एकमात्र भारतीय स्टेट बैंक में दिन प्रतिदिन भीड़ बढ़ने से प्रख्ंाड के ग्राहकों ने लातेहार उपायुक्त से बरवाडीह में सरकारी बैंक की दूसरी शाखा खोलने की मांग की है. प्रख्ंाड मुख्यालय में सरकारी बैंक के नाम पर एकमात्र भारतीय स्टेट बैंक शाखा कार्यरत है. सरकारी निर्देश के अनुसार सभी सरकारी संस्थान, प्रधानमंत्री की अति महत्वकांक्षी जन धन योजना, रेल कर्मचारियों का तनख्वाह , पेंशन समेत लेनदेन का अधिकांश कार्यरत एकमात्र एसबीआइ शाखा में होता है. ऐसे में बैंक खुलने के साथ ही बैंक में ग्राहकों की लंबी कतार लग जाती है. बैंक परिसर में बनाया गया एटीएम काउंटर भी हमेशा काम नहीं करता है. ऐसे में ग्राहकों को लेन-देन करने में प्रतिदिन काफी मशक्कत करना पड़ता है. दिनों दिन ग्राहकों की संख्या में बेतहााश वृद्धि से ग्राहक परेशान है. ऐसे में ग्राहकों ने लातेहार उपायुक्त का ध्यान इस ओर दिलाते हुए बरवाडीह में दूसरे बैंक की शाखा खोलने का पहल करने की मांग की है.