अस्पताल से भागा इलाजरत बंदी
लातेहार. मंडल कारा से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया बंदी लालबिहारी प्रजापति के हथकड़ी खोल कर भागने की सूचना है. अपनी भाभी की हत्या के जुर्म में पिछले चार महीने से वह मंडल कारा में बंद था. शुक्रवार की रात गंभीर रूप से बीमार होने के बाद उसे कारा कर्मियों द्वारा […]
लातेहार. मंडल कारा से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया बंदी लालबिहारी प्रजापति के हथकड़ी खोल कर भागने की सूचना है. अपनी भाभी की हत्या के जुर्म में पिछले चार महीने से वह मंडल कारा में बंद था. शुक्रवार की रात गंभीर रूप से बीमार होने के बाद उसे कारा कर्मियों द्वारा इलाज के लिए भरती किया गया था. शनिवार के दोपहर बाद उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कर्मी जैसे ही वार्ड से बाहर निकल,े आरोपी बंदी हाथ से हथकड़ी खिसका कर भागने में सफल रहा. पुलिस कर्मी जब वार्ड में आये, तो उसे नहीं पाकर पगली सिटी बजायी. तब तक अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी. सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मुख्यालय के सभी मागोंर् को सील कर भगोड़े बंदी की तलाश कर रही है. बंदी मनिका थाना क्षेत्र का रहने वाला है.मामले की जांच की जा रही है : एसडीओअनुमंडल पदाधिकारी शांतनु अग्रहरि ने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.२