भंडारा में सैकड़ों लोगों ने किया भोजन
30 बीएआर 1पी भोजन कराते सीआरपीएफ के जवान व अधिकारीसीआरपीएफ 112 बटालियन कैंप परिसर में हुआ आयोजनबरवाडीह. मोरवाई पंचायत मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 112 बटालियन कैंप परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया. आयोजन कमांडेंट राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में किया गया. भंडारा में मोरवाई व आसपास के सभी वर्ग के लोगों को भोजन कराया […]
30 बीएआर 1पी भोजन कराते सीआरपीएफ के जवान व अधिकारीसीआरपीएफ 112 बटालियन कैंप परिसर में हुआ आयोजनबरवाडीह. मोरवाई पंचायत मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 112 बटालियन कैंप परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया. आयोजन कमांडेंट राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में किया गया. भंडारा में मोरवाई व आसपास के सभी वर्ग के लोगों को भोजन कराया गया. कार्यक्रम पूरे दिन चला. मुख्य पथ से गुजरनेवाले प्रत्येक लोग को यहां रोक कर भोजन कराया गया. आयोजन में द्वितीय कमान अधिकारी राम पलट यादव, एसी योगेश मीणा, एसी अरुण सज्जा, एसी गोपाल सिंह, बीबी भोक्त, निरीक्षक तारा चंद्र, रामचंद्र, उप निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, राजेश कुमार, मनोज कुमार दुबे, एम चितमुर्गे, एसएस साहू, केडी खान, रवींद्र, धनंजय सिंह, राजेंद्र हेंब्रम, कमलेश कुमार, ग्रामीण प्रेम कुमार, सरपंच तिलेश्वर सिंह समेत कई लोग सक्रिय थे.