ओके …निम्न स्तर की सामग्री का प्रयोग

फ्लायर ….आवास निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखीसमाहरणालय के सामने अनुमंडल पदाधिकारी के बंगला परिसर में बन रहा है अधिकारियों के लिए आवासकैप्शन….निर्माण कार्य में दो नंबर की ईंट व लोकल सीमेंट का हो रहा प्रयोगप्रतिनिधि, लातेहारसमाहरणालय के सामने आवास निर्माण कार्य में धड़ल्ले से प्राक्कलन की अनदेखी की जा रही है. प्राक्कलन के अनुसार निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:02 PM

फ्लायर ….आवास निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखीसमाहरणालय के सामने अनुमंडल पदाधिकारी के बंगला परिसर में बन रहा है अधिकारियों के लिए आवासकैप्शन….निर्माण कार्य में दो नंबर की ईंट व लोकल सीमेंट का हो रहा प्रयोगप्रतिनिधि, लातेहारसमाहरणालय के सामने आवास निर्माण कार्य में धड़ल्ले से प्राक्कलन की अनदेखी की जा रही है. प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य में टाटा टीएमटी सरिया का प्रयोग करना है, जबकि लोकल व कम कीमत वाली सरिया का प्रयोग किया जा रहा है. यही नहीं निर्माण कार्य में दो नंबर की ईंट व लोकल सीमेंट का भी प्रयोग हो रहा है. निर्माण कार्य में निम्न गुणवत्ता वाली सामग्री के प्रयोग पर कोई हस्तक्षेप भी नहीं कर रहा है. संबंधित विभागीय अभियंता भी बेखबर बने हुए हैं. आश्चर्य तो यह है कि जिला प्रशासन का भी इस ओर ध्यान नहीं है. उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने हो रहे आवास निर्माण कार्य में मनमानी से लोग हैरत में हैं.अधिकारियों के लिए बन रहा है आवास अनुमंडल पदाधिकारी के बंगला परिसर में जो वर्तमान में उप विकास आयुक्त का आवासीय परिसर है, उसी परिसर के शेष भाग में अधिकारियों के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है. गुणवत्ता में सुधार नहीं, तो ठेकेदार पर कार्रवाईइस संबंध में भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि इसकी जानकारी मिली है. वे प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करने की हिदायत संबंधित ठेकेदार को दे चुके हैं. फिर भी गुणवत्ता में सुधार नहीं होता है, तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version