प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला अस्पताल कर्मियों ने नहीं ली सुधि
लातेहार. प्रसव पीड़ा से तड़प रही शिवपुरी निवासी मनु साहू की पत्नी को उसके परिजन रविवार की रात सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां उपस्थित आपातकालीन चिकित्सा कर्मियों ने सिजेरियन मामला बता कर महिला को दाखिला नहीं लिया. लगभग दो घंटे तक महिला अस्पताल के आउटडोर में तड़पती रही. लेकिन अस्पताल कर्मियों ने उसकी कोई सुधि […]
लातेहार. प्रसव पीड़ा से तड़प रही शिवपुरी निवासी मनु साहू की पत्नी को उसके परिजन रविवार की रात सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां उपस्थित आपातकालीन चिकित्सा कर्मियों ने सिजेरियन मामला बता कर महिला को दाखिला नहीं लिया. लगभग दो घंटे तक महिला अस्पताल के आउटडोर में तड़पती रही.
लेकिन अस्पताल कर्मियों ने उसकी कोई सुधि नहीं ली. न ही उसे अन्यत्र रेफर किया. बाद में महिला के परिजनों ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा से संपर्क किया. इसके बाद श्री सिन्हा ने परिजनों को एंबुलेंस मुहैया कराया. बताया गया कि सदर अस्पताल में सिजेरियन प्रसव की कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि सिविल सर्जन सिजेरियन ऑपरेशन का दावा करते हैं.