पदाधिकारी ने किया स्कूल का निरीक्षण

बारियातू (लातेहार). झारखंड शिक्षा वित्तीय लेखापाल पदाधिकारी रीता तिर्की ने मंगलवार को रामवि बारियातू का निरीक्षण किया. मौके पर ग्राशिस अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान मौजूद थे. सुश्री तिर्की ने श्री पासवान से सभी मद में बकाया पैसों का लेखा-जोखा मांगा. बैंक पासबुक अद्यतन कराने की बात कही. विद्यालय में बच्चों की संख्या देख कर प्रसन्नता जतायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 7:02 PM

बारियातू (लातेहार). झारखंड शिक्षा वित्तीय लेखापाल पदाधिकारी रीता तिर्की ने मंगलवार को रामवि बारियातू का निरीक्षण किया. मौके पर ग्राशिस अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान मौजूद थे. सुश्री तिर्की ने श्री पासवान से सभी मद में बकाया पैसों का लेखा-जोखा मांगा. बैंक पासबुक अद्यतन कराने की बात कही. विद्यालय में बच्चों की संख्या देख कर प्रसन्नता जतायी. बाल संसद को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया. ग्राशिस अध्यक्ष ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी से लेखापाल को अवगत कराया.

Next Article

Exit mobile version